
अमर ज्वाला : कुल्लू , नव वर्ष के प्रथम दिवस को स्थानीय देव सदन सभागार में हिमाचल रायटर्स गिल्ड के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. गिल्ड के प्रदेशाध्यक्ष जयदेव विद्रोही के प्रयास से सजे इस कवि दरबार के सभापति थे कांशीराम " पंछी " व मुख्य अतिथि डा० विद्या चंद ठाकुर. कवि सम्मेलन में कुल्लू घाटी के अतिरिक्त मण्डी, काँगड़ा आदि प्रदेश के कई अन्य स्थानों से भी जाने माने कवि अपनी कविता पाठ के लिए पहुंचे . नव वर्ष पर जहाँ कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जन मानस में नई आशाओं, नव चेतना और नई उर्जा का संचार करने का प्रयास किया वहीँ कुछ ने स्थानीय और पहाड़ी भाषा में तथा कुछ ने महंगाई, भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों की ओर भी समाज का ध्यानाकर्षण करने का सफल प्रयास किया. कवि सम्मेलन में इंदु शर्मा, शेर सिंह, सतीश कौड़ा, डा० कांता शर्मा, हिरासुत्तुल्ला खां, डा० सूरत ठाकुर, शिव सिंह पाल, सचिता, तोप दन सहाय, डा० सीता राम ठाकुर, रमेश चंद मस्ताना और गणेश ने नव वर्ष के स्वागत में अपनी रचनायें सुनाईं वहीँ इन्द्र देव शास्त्री ने देश की वर्तमान स्थिति, सत्यपाल भटनागर ने महंगाई पर व्यंग, भागे राम ने पारिवारिक व्यंग और अमर ज्वाला के संपादक विनायक शर्मा ने दादी माँ की व्यथा शीर्षक की अपनी मर्मस्पर्शी कविता का पाठ किया. कुल्लू के परम्परागत परिधान में हिमाचल कोकिला के नाम से प्रसिद्द सरला चम्बियाल ने स्थानीय भाषा में मीठे स्वरों में नवीं साला दी देवां बधाई गाकर देव सदन सभागार में समां बांध दिया. अंत में मुख्य अतिथि और सभापति ने भी उपस्थित कवियों और श्रोताओं को संबोधित किया.
संपादक, साप्ताहिक अमर ज्वाला
मंडी, हिमाचल
अपनी दोनों रचनाओं के मध्य में अपने पिताश्री की खबर पाकर बेहद ख़ुशी हुई विनायक जी धन्यवाद I
जवाब देंहटाएंदीपक शर्मा 'कुल्लुवी'
९३५००७८३९९
०६/०१/२०१२.