Home »
YOU ARE HERE
» २०१२ में महा प्रलय
२०१२ में महा प्रलय
Posted by संजीव कौशल
Posted on गुरुवार, दिसंबर 24, 2009
with 1 comment
इन दिनों २०१२ में महा प्रलय होने की चर्चा जोरो पर है ! इस आशंका को भारत के ज्योतिष्यों ने सीरे से ख़ारिज कर दिया है ! सम्पूर्णा नन्द संस्कृत विश्व विद्यालय में २६ दिसम्बर से शुरु हो रहे भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में प्रस्तुत होने वाले शोध पत्रों में मोटे तोर पर यही तथ्य सामने आये हैं ! विद्वानों के अनुसार मिस्र के मायन केलेंडर में महा प्रलय के उलेख से ये भ्रम पैदा हुआ है ! पुराण और भारतीय ज्योतिष सिधान्तों के आधार पर विद्वानों का कहना है की प्रलय की तीन अवधारणा ( खंड प्रलय ,प्रलय ,महाप्रलय ) है ! इन में से पहला युगांत में होता है ! फिलहाल चल रहे कलयुग की अवधि करीब ४.३२ लाख वर्ष की है ! इन में से अभी तक ५१११ वर्ष ही पुरे हुए हैं ! ये युग अभी अपने प्राथमिक चरण में है ! इसमें वर्ष २०१२ की फरवरी - मार्च के दोरान शनि के तुला राशी में आने का योग है ! इसके चलते राजनितिक उथल -पुथल , राज सता में परस्पर संघर्ष और अप्रत्याशित बदलाव की स्थिति बनी रहेगी ! भोगोलिक लिहाज से विश्लेषण किये जाने पर इस दोरान विश्व के एशिया महाद्वीप के पश्चमीऔर इससे सटे उतर और पूरब वाले क्षेत्र में भीषण अग्नि अस्त्रों के प्रयोग के साथ धन जन की हानि के संकेत हैं !
*****************************************************************************************************
आप अपने लेख और रचनाएँ मेल कर सकते
himdharamail. blogupdate@blogger.com
*****************************************************************************************************
himdharamail. blogupdate@blogger.com
1 comments:
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.
Good. Nice to see your contribution
जवाब देंहटाएं