भाई जी,अब आप से छुपाना क्या! हम तो ठहरे जन्मजात दुर्बल!शादी से पहले और शादी के बाद बहुत कोशिश की कि दुर्बलता से छुटकारा मिले। पता नहींकितने दावा करने वालों की गोलियां खाई कभी बाप के पैसों की तो कभी ससुराल के पैसोंकी। अपने हाथों में और तो हर तरह की रेखाएं हैं पर किस्मत से अपने हाथों की कमाईखाने वाली रेखा नहीं। खेद, महाखेद, शादी से पहले और शादी के बाद मुदोंर् में जान फूंकनेवालों के लाख लिखित दावों के बावजूद भी बाडी टस से मस न हुई । उल्टे और भी दुर्बलहोती चली गई। विवाह के बाद तो बाडी के ठोस होने का सवाल ही नहीं उठता। और बच्चेहो जाने के बाद तो बाप को दिन में भी लंच करने के लिए टार्च लेकर ढूंढना पड़ता है।जितनी गोलियां खानी हो मन मनाने के लिए खाए जाओ भाई साहब। सावन में अंधे हुए कभीजोत नहीं पा सके, समाज की बहियां खोल कर देख लो।
दुर्बल शरीर में साहसी आत्मा को जैसे कैसे खींच रहा था कि कल सुबह आत्मा नेभी जवाब दे दिया,‘भाई जान! माफ करना! अब मेरे से भी नहीं चला जा रहा। मैं भी बहुत दुर्बल हो गईहूं। किसी अच्छे से डाक्टर के पास बता देते तो थोड़ा और जी लेती।'
दौलत के नाम पर मेरे पास बस एक यही तो आत्मा है सो आनन फानन में इसे चेककरवाने सरकारी अस्पताल जा पहुंचा। मेरी खुश किस्मती कहिए या आत्मा की, डाक्टर साहब पहली बार पहले चक्कर में अपनी कुर्सीपर बैठ सुस्ताते पाए गए। और ऊपर से एक और मजे की बात कि उनके पास एक भी रोगी नहींथा।
‘डाक्टर साहेब! ओ डाक्टर साहेब!!'
‘क्या है? कौन है?? एम आर है क्या? अरे भैया तुम्हारी ही तो दवाइयां लिख रहा हूं मरने वाले को भी और जीने वालेको भी। आज के दौर में न कोई दवाइयां खाकर जी रहा है और न कोई दवाइयां खाकर मर रहाहै। बस अपने आप ही जी रहा है और अपने आप ही मर रहा है। ये दवाइयां तो बेचारी बेकारमें नाम हो रही हैं,बदनाम हो रही हैं। मेरा महीने का कमीशन पचास हजार बनता है। लाए हो न?'
‘साहब! मैं एम आर नहीं, मैं तो रोगी हूं।'
‘ तो तुमने कुछ सुना तो नहीं? वे हड़बड़ाए से ,‘असल में क्या है न कि मुझे सुस्ताते हुए हरकुछ बोलने की आदत है।'
‘नहीं साहेब नहीं। मैंने कुछ नहीं सुना। असल में क्या है कि मुझे सुनने की आदतही नहीं है। मैं तो जन्मजात बहरा हूं।'
वैरी गुड!! लंबी उम्र के हकदार रहोगे। देश के संभ्रांत नागरिक लगते हो। कहो, क्या बीमारी है?‘
‘ आत्मा कमजोर हो गई है।'
‘वैरी गुड यार भाई साहब! इतनी नौकरी में पहला बंदा देखा जिसकी आत्मा दुर्बल होवरना आज तक तो जो भी आया मरी हुई आत्मा वाला ही आया। डाक्टर होने का मतलब यह तोनहीं होता कि हर मुर्दे में जान डालने के लिए अधिकृत हो जाएं। माना कि मेडिकलसाइंस ने तरक्की कर ली है। पर इतनी भी कहां हुई यार कि मरी हुई आत्मा को जिंदाकर दे , हां मरे हुए घोषित बंदे अकसर मुर्दा घर से जिंदा होभागते रहे हैं। पता नहीं ये मुर्दाघर के डर का कमाल होता है या....अच्छा तो तुम्हेंकैसे महसूस हुआ कि..... ?'
‘ कल आत्मा ने मुझसे कहा जनाब।'
‘वैरी गुड यार,वैरी गुड ! इधर तुम्हारी आत्मा तक तुमसे बात कर लेती है और उधर एक मेरीप्रेमिका है कि पूरा घरबार छोड़ उसी के साथ डटा रहा और अब.... बहुत लक्की हो यार!लो इस खुशी में सिगरेट लगाओ।'कह उनकी आंखों से आसुंओं की धारा बहने लगी। फिर कुछ असंयित हो उन्होंने मेरी आत्माको चेक करने के लिए मेरे शरीर में इधर उधर गुदगुदी करनी शुरू कर दी। काफी देर तकगुदगुदी करने के बाद जब उन्हें आत्मा नहीं मिली तो उन्होंने चेहरा लटकाए मुझसेपूछा,‘ सारी यार! एक बात बताना, ये आत्मा शरीर में होती कहां जैसे हैं? पहली बार ऐसा केस हैंडिल कर रहा हूं न!'
‘चारों ओर से ठीक बीच में।'
‘यहां जैसे?'
‘यहां से थोड़ा ऊपर।' मैंने बताया तो उन्हें मेरी आत्मा मिल ही गई। उनकी जान में जान आई। उन्होंनेमहसूसते कहा,‘ सच्ची यार! आत्मा है। पहली बार पता चला कि आदमी मेंआत्मा भी होती है।' काफी देर तक चेक करने के बाद वे बोले,‘ देखो दोस्त! मैं अंधेरे में किसी को भी नहीं रखता। वह चाहे आत्मा हो यापरमात्मा। पर तुम्हारी आत्मा ने सच कहा था। वह सच्ची को दुर्बल हो गई है। क्याकरते हो?'
‘ जब घर में आटा दाल खत्म हो जाते हैं तो पत्नी को ससुर से पैसे लेने भेजने काकाम करता हूं।'
‘इससे पहले क्या करते थे?' उन्होंने ठहाका लगाते पूछा।
‘बाप की जेब साफ किया करता था।'मैंने सगर्व सिर ऊंचा करते कहा।
‘गुड!! बड़े कर्मयोगी हो। कीप इट अप!! आत्मा अनेमिक है ।' कह वे गंभीर हो गए।
‘तो ??'
‘तो क्या?खून का इंतजाम करो। सब ठीक हो जाएगा।'
‘पर जनाब, खून तो मेरे परिवार के किसी भी सदस्य में नहीं। अगरब्लड बैंक से हो जाता तो??'
‘सारी, ब्लड बैंक में खून केवल वीवीआईपीओं के लिए आरक्षितहै ,जनता के लिए नहीं..'
‘तो सरकार का काम क्या है?' मुझे गुस्सा आ गया। हद है यार! हम देश में किस लिए रहते हैं?हम वोट देकर सरकार क्यों बनाते हैं? हम समाज में किस लिए रहते हैं?अगर देना ही हो तो क्या करना समाज,देश में रहकर?
‘तो ऐसा करते हैं कि नकली खून चढ़ा देते हैं आत्मा को। सस्ता भी है और आसानीसे मिल भी जाएगा।'
‘देखो साहब!शरीर के साथ समझौता कर रहा हूं तो इसका मतलब ये तो नहीं कि....,'गुस्सा सा आ गया कुछ।
‘ गुस्से में मत आओ यार! चीज असली हो या नकली। जब अंदर चली गयी तो चली गयी। तबकिसे पता चलेगा कि अंदर गई चीज असली है या नकली! वैसे भी आत्मा के कौन सी हमारीतरह आंखें हैं? अगर हों भी तो क्या कर लेगी वो? हम भी क्या कर रहे हैं? हमारे पास तो कानून है, सरकार है। टीवी है, अखबार है। जीना किसे अच्छा नहीं लगता?इस दौर में बात इस वक्त असली नकली की नहीं, जीने की है। असली नकली के प्रति अगर हम गंभीर हो गए तो अगले ही क्षण श्मशानपर मुर्दे फूकने को भी जगह न मिले। जब पैदा होता बच्चा मां का दूध न पा सिंथेटिकदूध होंठों से लगा आई आई टी का सपना देखता है। देखने दो। एक सच बात कहूं? यहां इन दिनों जो मरीज आ रहे हैं न ,वे सारे वही हैं जो शुद्धता में विश्वास रखकर जी रहेहैं। नकली खानेवाला यहां एक भी मरीज नहीं आता। डाक्टर होने के नाते गाइड करनामेरा फर्ज था सो कर दिया, आगे जीना मरना तो तुम्हें ही है। सोचकर बता देना। ओके, टेक केअर! गाड ब्लेस यूअर सोल!!'
......तो आप क्या सजेस्ट करते हैं भाई साहब??
Home »
YOU ARE HERE
» कुछ कहिए प्लीज
कुछ कहिए प्लीज
Posted by अशोक गौतम
Posted on शुक्रवार, अक्तूबर 22, 2010
with No comments
*****************************************************************************************************
आप अपने लेख और रचनाएँ मेल कर सकते
himdharamail. blogupdate@blogger.com
*****************************************************************************************************
himdharamail. blogupdate@blogger.com
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.