आज तेरी तस्वीर ने कुछ कहा हमसे,
कि हम न कह सके वो बात तुमसे ,
जब वो मुकाम आया ,तो तस्वीर ने की इल्तिज़ा तुमसे!!
मैं बहुत रुसवा हुआ तेरे इख्तियार मे ,
कभी सोचा न था,तेरे खुमार मे ,
हम न जान सके तेरी वफ़ा को,
आज हम रुसवा ,अपनी गली-कूचाये बाज़ार मे !!
कि हम न कह सके वो बात तुमसे ,
जब वो मुकाम आया ,तो तस्वीर ने की इल्तिज़ा तुमसे!!
मैं बहुत रुसवा हुआ तेरे इख्तियार मे ,
कभी सोचा न था,तेरे खुमार मे ,
हम न जान सके तेरी वफ़ा को,
आज हम रुसवा ,अपनी गली-कूचाये बाज़ार मे !!
बहुत ही गहनाभिब्यक्ति के साथ लिखी शानदार गजल बधाई आपको /
जवाब देंहटाएंplease visit my blog
www.prernaargal.blogspot.com