Home » YOU ARE HERE » विश्व पर्यावरण दिवस ( प्रैस रिपोर्टर : दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' )

विश्व पर्यावरण दिवस ( प्रैस रिपोर्टर : दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' )

विश्व पर्यावरण दिवस


प्रैस रिपोर्टर : दीपक शर्मा 'कुल्लुवी'


'विश्व पर्यावरण दिवस' बड़े हर्षौल्लास के साथ अल्फ़ा शैक्षणिक संसथान 'लाल कला एवं सांस्कृतिक चेतना मंच' शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली में दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल जी के अथाह प्रयत्नों से मनाया गया जिसमें भारत के भिन्न भिन्न स्थानों से आए कविगणों ,लेखकों,कलाकारों,ने भाग लिया I भयंकर गर्मीं के इस मौसम में हलकी हलकी वर्षा की फुहारों और मंद मंद बहती पवन ने बातावरण को बेहद खुशगवार बना दिया था I शाम तीन बजे शुरू हुए कार्यक्रम की समाप्ति देर रात सात बजे हुई I
हर मायने में यह प्रोग्राम सफल रहा गीत ग़ज़लों,कविताओं ने हर तरह के रंग भर दिए I मंच संचालन मुजफ्फ़रनगर से आए डा० किर्तिवर्धन जी ने किया डा० हरीश अरोड़ा जी ने बेटी पर तरन्नुम में अपनी खूबसूरत रचना सुनाई I रॉकेट जी ने भोजपुरी ग़ज़ल अपने चित परिचित दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई I ओपन बुक्स ऑन लाइन की लेखिका महिमा श्री ,कुंवर जी,लाल बिहारी जी के आलावा आए कई और कवियों ने अपनी अपनी रचनाएँ सुनाई I दीपक कुल्लुवी ने दो कवितायेँ पर्यावरण और बंद का आनंद प्रस्तुत की दिल्ली गान के रचयिता सुमित प्रताप सिंह जी ने अपनी अन्य रचनाओं के साथ दिल्ली गान भी प्रस्तुत किया उन्हें इसके लिए अवार्ड से भी नवाज़ा गया,मुंबई से पधारी पार्श्व गायिका ममता श्रीवास्तव,मोहन कुमार,सिंघल , डा० ए० किर्तिवर्धन जी को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मान दिया गया I

बस एक आश बाकी है और अर्श अमृतसरी जी की ग़ज़लों की पुस्तक 'जिंदगी ग़ज़ल है' बिमोचन हुआ और सभी आए मेहमानों को वांटी गयी I रॉकेट जी की वीडियो सी० डी० भी सबको वितरित की I
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इसकी ज़रूरत,सुधार के तरीकों पर बिशेष तौर पर चर्चा की गई I कार्यक्रम समाप्ति पर जलपान की उचित व्यवस्था अध्यक्षा श्रीमती सोनू गुप्ता जी की तरफ से थी I कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य कृष्णानंद वर्मा जी ने की I


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers