हर समय कहीं
न कहीं दूसरों के
सहारे निर्भर रहना
पड़ता है
किसी से क्लेश
करना नहीं सुहाता
है फिर भी हर क्षण
हमें सबल परख की
ओर दिशा बढ़ाना
पड़ रहा है
पड़ रहा है
किसी के साथ
बातचीत करना
सुनना, कहना
साथ चलना सहज
रूप से सुहाता है
हमें प्रत्येक क्षण
उलझन में फसे रहना
सहज नहीं सुहाता है
उलझन हमें
किसी के सहारे
सतत परख की ओर
अग्रसर कराते हैं
किसी पर निर्भर रहना
हमें सुहाता भी है
कभी क्लेश का रूप
धारण करना नहीं
सुहाता है
भूली बिसरी
पंक्तियों में हम
सहम से जाते है
परख की ओर
सतत परख के
मायने
मायने
साथ में रहकर भी
उजियाले के लिए
जंजालों
जंजालों
में सतत परख
की ओर ले चलते हुए
जो हमें सहज सुहाता हैं |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.