हिमालय
- शेर सिंह
बर्फ, हिमनद
है वहां ।
गंगा हो या जमुना
व्यास हो या सतलुज
या हो रावी, चनाव
पहाड़ ही
इन की जननी
इन का स्रोत ।
नाम हिमालय
वास महादेव शिव का
मान देश का
पहचान भारत की
रक्षक प्रकृति का
पुराण मानवता का ।
------------------------------------------------
- शेर सिंह
के. के.- 100
कविनगर, गाजियाबाद – 201 001
E-Mail: shersingh52@gmail.com
पोंग डेम को मैंने 1977 के आसपास देखा जब मैं कांगड़ा के नूरपुर तहसील में नौकरी करता था । इस मनोरम दृश्य को दिखा कर आपने मेरी यादें ताजा कर दी । बहुत- बहुत धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंबेहद ही संवेदनशील काव्य रचना , हिमालय जो भारत के सिर का मुकुट है .
जवाब देंहटाएं