लाल कला मंच,नई दिल्ली एवं नैनीताल बैंक ,मुजफ्फरनगर के सहयोग से
काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह समपन्न
रिपोर्ट : दीपक शर्मा 'कुल्लुवी'
नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर। लाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.),नई दिल्ली,नैनीताल बैक, मुजफ्फरनगर शाखा तथा अखिल भारतीय साहित्य समागम उ.प्र. की मुजफ्फरनगर ईकाई द्वारा संयुक्त रुप से नैनीताल बैक के 90वें स्थापना दिवस पर स्काई लार्क कालेज,मुजप्फरनगर के सभागार में एक विराट काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों कवि पधारे थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार काम्बोज(देवबन्द) थे। कवियो में दिल्ली से श्री प्रवीण आर्य, सुश्री महिमा श्री,दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल,श्रीमती सोनू गुप्ता, मेरठ से डा.ज्वाला प्रसाद, दादरी से श्री अली हसन मकरौंडिया, बिजनौर से डा.अनिल शर्मा अनिल ,अलीगढ से डा. गाफिल स्वामी,फरीदावाद से शिव प्रभाकर ओझा मुजफ्परनगर से डा.ए.,कीर्तिवर्धन,डा.मुकेश दर्पण सहित दर्जनो. कवि,देवबन्द से डा.रणधीर सिंह आदी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राख्यात साहित्यकार डा. जे.पी.सविता ने किया तथा संचालन डा.अल्का वशिष्ठ ने तथा संयोजन डा.ए. कीर्तिवर्धन का था।
इस अवसर पर लाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच द्वारा बाहर से आये हुए कवियो को प्रवीण अग्रवाल स्मृति सम्मान तथा डा.ए.कीर्तिवर्धन को पर्यावरणप्रेमी सम्मान से समामानित किया गया.। स्मृति सम्मान में प्रतीक चिन्ह,शाल,सम्मान-पत्र तथा पर्यावरण प्रेमी सम्मान में स्मृति चिन्ह,शाल ,सम्मान-पत्र एवं ग्यारह सौ रुपये नकद से मंचासीन अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन डा.कीर्तिवर्धन के सहयोग से किया गया।
CIMG1427.JPG 698K View Share Download |
CIMG1440.JPG 876K View Share Download |
CIMG1445.JPG 792K View Share Download |
CIMG1450.JPG 940K View Share Download |
CIMG1447.JPG |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.