Home » YOU ARE HERE » डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी की समस्याएँ

डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी की समस्याएँ



डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी की समस्याएँ 

रिपोर्ट : दीपक 'कुल्लुवी' व्यूरो चीफ "न्यूज़ प्लस" देहली
(Garbage inside the old closed Pump House)
डी०डी० ए० फ्लैट्स कालकाजी  नई दिल्ली में यूं तो कई समस्याएँ सामने आ रही है लेकिन  कुछ एक ऐसी हैं जिनका समाधान जल्द नहीं हुआ तो बीमारी फैलने का डर है विशाल डेंटल कलीनिक के ठीक सामने मुख्य सड़क से लेकर 429 न बस स्टॉप तक जहाँ हाल में ही मूत्रालय बना है सड़क के नीचे लीकेज की वजह से  लम्बे समय से सड़क के  ऊपर  गन्दा पानी इकठ्ठा हो गया है  जिससे मच्छरों की  भरमार है  दूसरा मूत्रालय के सामने लोग गाड़ियाँ ,पानी के टैंकर खड़े कर देते हैं जिससे अधिकतर लोग पेशाव मूत्रालय में न करके इधर उधर पार्क की  दीवार  के साथ ,लम्बे अरसे से पड़ी सीमेंट की पाइपों की आड़ में  कर देते हैं  इससे पूरे इलाके में इतनी बदबू फ़ैल चुकी है की शब्दों में व्यान करना आसान नहीं  यह लगभग पचास मीटर का इलाका पूरा नरक कुंड सा बन गया है I सड़क के नीचे से पानी रिस्ता रहता है इसलिए बेचारे सफाई कर्मचारी भी क्या करें जब तक यह रिसाव बंद नहीं होगा पानी तो खड़ा होगा ही I  
मूत्रालय के साथ लगता  पार्क बंद रहने की वजह से गँदगी का स्टोर सा बन गया है ऊँची ऊँची घास हो गई है लोग इसमे कचरा डाल देते हैं यह भी बीमारी का घर है  कारण यही है की यह बंद पड़ा है अगर खुला रहे तो लोग आते जाते रहेंगे गंदगी नहीं पड़ेगी इसमें बच्चों के झूले,सलाईडर  लग जाएँ तो जनहित में होगा   I                                                         (Garbage inside the old  closed Pump House)
डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी  के वाशिंदों का प्रशासन से बिनम्र आग्रह  है की जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करनें हेतु उचित कदम उठाएँ I मूत्रालय के साथ लगता इलाका बिलकुल स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है  डर है अगर देर हो गयी तो कहीं यह भयानक  महामारी का रूप धारण न कर ले I 
पार्क के बगल में एक पुराना बंद पड़ा पंप हॉउस हैं जिसके अंदर पड़े गंदगी के ढेर आप फोटो में भली भांति देख सकते है और इसकी भयावकता का अंदाज़ा लगा सकते हैं इसकी छत पर भी ऊँची ऊँची घास पैदा हो गई है I ख़ाली होने की वजह से इसके आस पास नशेड़ी मंडराते रहते हैं   इसके बिलकुल बाहर से ही 429 न०  की बस चलती है सवारियां यहीं से बस में स्वार होती हैं जिन्हें गंदगी,बदबू का भारी सामना करना पड़ता है  I
डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी और उसके आसपास के इलाकों जैसे तुगलकाबाद,गोविन्दपुरी,तारा अपार्टमेंट में अधिकतर लोग हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा,हमीरपुर,कुल्लू क्षेत्र के और,गढ़वाल उतरांचल  के हैं जो ज्यादातर बसों का ही उपयोग करते हैं ट्रेनें हर जगह के लिए उपलब्ध हैं भी नहीं I पहले तारा  अपार्टमेंट से 425 न०  की बस बस अड्डा (आई०एस०बी०टी०)  के लिए थी जो अब बंद हो गई अब कोई सीधी बस डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी से  बस अड्डा (आई०एस०बी०टी०)  के लिए नहीं है इससे लोगों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है और सरकार से मांग है की यहाँ से सीधी  बस बस अड्डा (आई०एस०बी०टी०) के लिए चलाई जाए अब  बस अड्डा जाने वालों का एक ही सहारा है की पहले तो वोह 429 न० की बस में लाल किले तक जाएँ फिर वहां से दूसरी बस बदल कर  बस अड्डा पहुँचे I सामान और बच्चों के साथ यह अत्यंत कठिन कार्य है नई दिल्ली ,पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से तो यहाँ के लिए बहुत बसें हैं  लेकिन जो सबसे ज़रूरी है बस अड्डा(आई०एस०बी०टी०) वहां के लिए एक भी नहीं I
नव निर्वाचित लोकप्रिय निगम पार्षद श्री वीरेंद्र कसाना जी ने डी०डी०ए० फ्लैट्स कालकाजी में बहुत सराहनीय कार्य कराए हैं उनसे निवेदन है कि उपरलिखित ज्वलंत समस्याओं के समाधान में अपना सम्पूर्ण सहयोग करें,योगदान दें और सरकार तक जनता कि मांगों जैसे आई०एस०बी०टी० के लिए सीधी बस इत्यादि  को पहुँचाने  कि महत्वपूर्ण  भूमिका निभाएं I
   

(Grass on the roof top of old closed Pump House)

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers