Home » YOU ARE HERE » सपना सिनेमा में दवंग के रंग

सपना सिनेमा में दवंग के रंग

सपना सिनेमा में दवंग के रंग 



दीपक 'कुल्लुवी' (देहली ब्यूरो चीफ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल I




साऊथ देहली के पॉश इलाके ईस्ट ऑफ कैलाश के सपना सिनेमा में आजकल सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म दवंग-2 चल  रही है कल रविवार होने की वजह से रश भी बहुत था  अगर आप इसे देखने के इच्छुक हैं तो या तो कुछ दिन अपना मन मारकर  इंतज़ार करिए य फिर टिकेट के दाम से कम से कम तिगुने पैसे जेब में लेकर चलिए तभी ब्लैक में टिकट मिल पाएगी अन्यथा धक्के मुक्के खाकर उदास मन से बापिस अपने घर ही लौटना पड़ेगा बिना फिल्म देखे हुए I  एक सौ बीस रूपए वाला बालकनी टिकेट ब्लैक में आपको दो सौ से तीन सौ रुपये में ही मिल पाएगा I और 80 रुपए वाला 150 तक का I फोटो में ब्लैकिए ब्लैक करते साफ़ नज़र आ रहे हैं I
कल हम भी मूड बनाकर तीन बजे का शो देखने सिनेमाहाल पहुंचे खूब भीड़ भड़क्का और हॉउस फुल था क्योंकि दिखावे के लिए कुछ एक टिकेट देकर खिड़की बंद लेकिन मज़े की बात में गेट के साथ सामने  ही कई ब्लैकिए ऊँचे दामों पर सरेआम टिकेट ब्लैक करते घूम रहे थे और हैरानी की बात यह है की उनसे  सिनेमा हाल के  सिक्योरिटी गार्डस,कर्मचारी व् मैनेजर और टिकेट खिड़की की दूरी दस,बारह कदमों से ज्यादा नहीं थी लेकिन किसी को यह सब  दिखाई ही  नहीं  दे रहा था अब सिनेमा हाल के प्रशासन की सहमति बिना यह कैसे संभव हो सकता है इस बात को लेकर टिकेट विंडो पर तैनात कर्मचारी से शिकायत की तो उसका  मासूमियत भरा जवाब यह था  की हम अन्दर तो ब्लैक नहीं कर रहे अब बाहर क्या हो रहा है यह हमारी जिम्मेबारी नहीं और उनकी दवंगयी तो देखिए आपको परेशानी है तो पुलिस बुला लो I   अब  इस कुप्रथा को  रोकने की जिम्मेदारी इन सबकी नहीं है तो फिर किसकी है इसका जवाब है किसी के पास ?
जब सैयाँ भए कोतवाल तो डर काहे का वाली कहावत यहीं चरितार्थ होती नज़र आती है I प्रशासन मूक दर्शक बना ख़ामोशी से यह सब देखता रहता है और आम जनता  हमेशा की तरह यूँ ही परेशान I

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers