Home » YOU ARE HERE » रंग अबीर उत्सब

रंग अबीर उत्सब

बदरपुर में होली पर कवियो की चौपाल ने बिखेडा रंग- गुलाल
         लाल कला मंच (रजि.) ने मनाया होली पर रंग-अबीर उत्सव




नई दिल्लीःलाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) द्वारा सामाजिक भाईचारे का पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सरस काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मिला जुला रुप  रंग अबीर उत्सव-2015(काव्य गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान,मीठापुर के प्रांगण में वरिष्ठ सामाजसेवी का. जगदीश चंद्र शर्मा  अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि समाजसेवी नरसिंह शाह एवं कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे/विद्या के संग-संग/सुख समृद्धि से सबको भर दे, से शुरु हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रुप में कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा, समाजसेवी नरसिंह शाह थे। इस कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा ने किया। इस अवसर दिल्ली से देश के जाने माने  पर्यावरणविद् बिनय कंसल जी के पर्यावरण प्रहरी तथ सुप्रसिद्ध लेखिका पूर्णिमा अग्रवाल को पर्यावरण प्रेमी सम्मान से इनके पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उक्त अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मीडिया पार्टनर हिन्दी दैनिक हमारा मैट्रो एवं पुरबिया समाचार के रुप में सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दर्जनों कवियों ने भी इस समारोह मे भाग लिया जिसमें-राकेश महतों, रवि शंकर, कृपा शंकर,के.पी. सिंह,दिवाकर मिश्रा, लाल बिहारी लाल ने कहा-
              होली –होली की तरह मिल के मनायें संग।
              जतन करें मिज जूल के बिखरे खुशी के रंग।।
इसके अलावें-बिजय प्रकाश ,ददन कुमार ,डा. आर .पी. सिंह(बैद्य जी),राजेश कुमार,,भवानी शंकर शुक्ला,,जय प्रकाश गौतम,आकाश पागल,सुरेश मिश्र अपराधी, गोपाल वर्मा,राहूल दूबे,गिरीश मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा,मुरारी कुमार,मनोज सिंह,मलखान सैफी ,पी,एस.भारती,उमेश चंद्र,एस.पी.शर्मा,ललित शर्मा,महेश बच्छराज,ओ.पी.मिश्रा,ओम प्रकाश अग्रवाल, हिन्दी दैनिक हमारा मैट्रो के दिल्ली ब्यूरो चीफ नीरज पाण्डेय  सहित अनेक गन्य-मान्य ब्यक्ति मैयूद थे। अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सोनू गुप्ता ने कवियों, अतिथियों एवं विभिन्न स्कूल से आये हुए बच्चों सहित शिक्षको को धन्यवाद दिया।
     प्रस्तुति
 लाल बिहारी गुप्ता लाल,
 सचिव-लाल कला मंच
फोन-9868163073/7503599161
E-Mail-lalkalamunch@rediffmail.com

1 comments:

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers