ब्रेस्ट कैंसर पर आईजीएमसी शिमला में गत दिनों सेवा ट्रस्ट की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से १५० फीमेल हेल्थ वर्कर और महिला मंडल की करीब ५० महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में आई महिलाओं को जागरूक करने का मकसद था कि वे गांव गांव जाकर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करें और महिलाओं को सही दिशा दें। आईजीएमसी के सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. एसएस मिन्हास, रेडियोथेरपी विभागाध्यक्ष डा. राजीव सीम और डा. मनोज गुप्ता के अलावा कमला नेहरू अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. संतोष मिन्हास ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर नेशनल रूरल हेल्थ मिशन की ओर से राकेश कंवर भी मौजूद रहे।
दोपहर एक बजे तक फीमेल हेल्थ वर्कर और पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया। दो बजे से शाम पांच बजे तक गृहणियों, चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों और स्थानीय महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। दो स्तर में चले इस जागरूकता अभियान में करीब ४०० महिलाओं ने भाग लिया। सेवा ट्रस्ट की प्रवक्ता कल्पना सांगहिक का दावा है कि ४०० महिलाओं का मेडिकल चेकअप किया गया। चिकित्सकों के परामर्श पर २५ महिलाओं को मैमोग्राफी करने की सलाह दी गई है। सेवा ट्रस्ट की ओर से इंडस अस्पताल में १० दिन के भीतर सभी महिलाओं के मैमोग्राफी कर दी जाएगी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.