अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन की लखनवी शाम यानि अवध की एक शाम ही नहीं पूरा का पूरा दिन दुनिया के हिन्दी ब्लॉगरों के नाम होने जा रहा है ।
देश व विदेश के ब्लॉगर अगले महीने लखनऊ मे जुटेंगे । नए मीडिया के सामाजिक सरोकार पर बात करेंगे । इस बहस-मुहाबिसे मे पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र मे रहे इस नए मीडिया पर मंथन होगा। साथ ही सकारात्मक ब्लोगिंग को बढ़ावा देने वाले 51 ब्लॉगरों को 'तस्लीम परिकल्पना सम्मान-2011' से नवाजा जाएगा । साथ ही हिंदी ब्लोगिंग दशक के सर्वाधिक चर्चित पांच ब्लोगर और पांच ब्लॉग के साथ-साथ दशक के चर्चित एक ब्लोगर दंपत्ति को भी परिकल्पना समूह द्वारा सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान 27 अगस्त को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन मे दिये जायेंगे ।
लखनऊ में जुटने वाले देश-विदेश के ब्लॉगरों की फेहरिस्त वैसे तो बहुत लंबी है, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसमें यू ए ई से पूर्णिमा वर्मन, कनाडा से समीर लाल समीर, लंदन से शिखा वार्ष्णेय, सुधा भार्गव और बाबूशा कोहली।मध्यप्रदेश से रवि रतलामी,पल्लवी सक्सेना, अर्चना चाव जी और गिरीश बिल्लोरे मुकुल। छतीसगढ़ से गिरीश पंकज, डॉ जय प्रकाश तिवारी, राहुल सिंह,नवीन प्रकाश और बी एस पावला । हरियाणा से रविन्द्र पुंज, दर्शन बवेजा, श्रीश शर्मा, संजीव चौहान और डा0 प्रवीण चोपडा ।झारखंड से संगीता पूरी और मुकेश कुमार सिन्हा । नयी दिल्ली से अविनाश वाचस्पति,शैलेश भारतवासी, पवन चन्दन, शाहनवाज़, नीरज जाट, रचना, प्रेम जनमेजय, रंजना (रंजू) भाटिया,कैलाश चन्द्र शर्मा, शैलेश भारतवासी, कुमार राधारमण, अजय कुमार झा, डॉ हरीश अरोड़ा,भोपाल सूद, सुनीता शानू और सुमित प्रताप सिंह । राजस्थान से रतन सिंह शेखावत । बिहार से डॉ अरविंद श्रीवास्तव ,मनोज कुमार पाण्डेय और शहंशाह आलम । महाराष्ट्र से रश्मि प्रभा, डॉ अनीता मन्ना,अपराजिता कल्याणी और डॉ मनीष मिश्र । गोवा से इस्मत जैदी । उत्तराखंड से राजेश कुमारी और सिद्धेश्वर सिंह। उत्तर प्रदेश से डॉ अरविंद मिश्र, संतोष त्रिवेदी, शिवम मिश्रा,कुवर कुसुमेश, कृष्ण कुमार यादव,आकांक्षा यादव, अक्षिता पाखी आदि ।
लखनऊ में जुटने वाले देश-विदेश के ब्लॉगरों की फेहरिस्त वैसे तो बहुत लंबी है, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसमें यू ए ई से पूर्णिमा वर्मन, कनाडा से समीर लाल समीर, लंदन से शिखा वार्ष्णेय, सुधा भार्गव और बाबूशा कोहली।मध्यप्रदेश से रवि रतलामी,पल्लवी सक्सेना, अर्चना चाव जी और गिरीश बिल्लोरे मुकुल। छतीसगढ़ से गिरीश पंकज, डॉ जय प्रकाश तिवारी, राहुल सिंह,नवीन प्रकाश और बी एस पावला । हरियाणा से रविन्द्र पुंज, दर्शन बवेजा, श्रीश शर्मा, संजीव चौहान और डा0 प्रवीण चोपडा ।झारखंड से संगीता पूरी और मुकेश कुमार सिन्हा । नयी दिल्ली से अविनाश वाचस्पति,शैलेश भारतवासी, पवन चन्दन, शाहनवाज़, नीरज जाट, रचना, प्रेम जनमेजय, रंजना (रंजू) भाटिया,कैलाश चन्द्र शर्मा, शैलेश भारतवासी, कुमार राधारमण, अजय कुमार झा, डॉ हरीश अरोड़ा,भोपाल सूद, सुनीता शानू और सुमित प्रताप सिंह । राजस्थान से रतन सिंह शेखावत । बिहार से डॉ अरविंद श्रीवास्तव ,मनोज कुमार पाण्डेय और शहंशाह आलम । महाराष्ट्र से रश्मि प्रभा, डॉ अनीता मन्ना,अपराजिता कल्याणी और डॉ मनीष मिश्र । गोवा से इस्मत जैदी । उत्तराखंड से राजेश कुमारी और सिद्धेश्वर सिंह। उत्तर प्रदेश से डॉ अरविंद मिश्र, संतोष त्रिवेदी, शिवम मिश्रा,कुवर कुसुमेश, कृष्ण कुमार यादव,आकांक्षा यादव, अक्षिता पाखी आदि ।
सकारात्मक ब्लोगिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को तीन सत्रों मे रखा गया है। पहले सत्र मे 'नए मीडिया की भाषाई चुनौतियाँ' दूसरे सत्र मे 'नए मीडिया के सामाजिक सरोकार' एवं तीसरे सत्र मे 'नया मीडिया दशा-दिशा-दृष्टि' पर विचार रखे जाएँगे ।
अवध की मेहमानवाजी को क़ुबूल करने क्या आप भी आ रहे हैं ? तो अविलंब इन ई मेल आई डी पर सूचना दें : तस्लीम के महामंत्री डॉ0 जाकिर अली ‘रजनीश’ (मो0 9935923334, ईमेलः zakirlko AT gmail DOT com) तथा मेरे मेल(parikalpanaa AT gmail DOT com )पर या मोबाईल (9415272608) पर ।
bahut badiyaa ayojan hai isase blogars ko protshan milegaa.bahut dhanyawaad aur badhaai.
जवाब देंहटाएंmere blog per aapka swagat hai.