स्वतंत्रता दिवस पर बिशेष
(जोश-ओ-जनूँ की हद)
रिपोर्ट : दीपक शर्मा 'कुल्लुवी'
जोश-ओ-जनूँ की हद ही नहीं
हौंसलों की अजब है उड़ान
अरमान वतन की खुशियों का
देश भक्ति के जज़्वात........
कल मुझे स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर 'हिमवंती' के स्पैशल कोरसपोंडैन्ट (विशेष प्रतिनिधि) की हैसियत से कार्यक्रम में शिरकत करने का न्यौता मिला था वहां श्री नरेंद्र कुमार जी नें मेरा और मेरी धर्मपत्नी 'कुमुद' का वैच लगाकर व तिरंगा पट्टी ओहढ़ा कर गर्मजोशी से स्वागत किया उसके बाद श्रीमति प्रकाशकौर जी नें हमारे हिन्दोस्तान की आन,वान,शान प्यारा तिरंगा झंडा फहराया I उसके बाद सबनें मिलकर सुर से सुर मिलकर राष्ट्रीय गीत 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' गाया I
फिर शुरू हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें स्वर्ण सिंह जी नें भजन,श्रीमति प्रकाशकौर जी मधुर आवाज़ में शब्द, श्री नरेंद्र कुमार जी नें देश भक्ति गीत मैनें और कुमुद नें अपना लिखा एक देश भक्ति गीत '15 अगस्त आया मिलके झूमों नाचो गाओ' और एक पंजाबी गीत 'सतगुरु आओ जी वाहे गुरु आओ जी सुनाया' सबनें हमारा भरपूर साथ दिया I रौशन जी नें वॉयलिन पर मीठी मीठी धुनें सुनकर प्रोग्राम में चार चाँद लगा दिए I
प्रोग्राम में अनेक गणमान्य बिभूतियाँ उपस्थित थी जिनमें प्रमुख थे सरदार मंजीत सिंह जी,श्रीमति अनुराघा जी,श्रीमति सरोज सिंह श्रीमति राज, श्री शेखर जी,श्री अमर सिंह जी,जतिन,प्रिया सिंह,दीपाली इनके आलावा डी०डी०ए० फ्लैट्स कालका जी के कई बच्चे व् लोग उपस्थित थे I
कार्यक्रम पश्चात श्री नरेंद्र कुमार जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति 'रंजना' जी नें सबको शानदार नाश्ता परोसा और मुझे यह बतलाया गया की ऐसा यह हर साल ही करते हैं I कार्यक्रम समाप्ति के बाद शुरू हो गया पतँग वाजी का रोमांचक दौर जो देर शाम तक चला और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया I
दीपक शर्मा 'कुल्लुवी'
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.