रिपोर्ट : दीपक शर्मा ''कुल्लुवी' विशेष संबाददाता "हिमवंती "दिल्ली
कवी,लेखक,पत्रकार 'दिल्ली रतन' श्री लाल बिहारी लाल जी के 39 वें जन्मदिवस व 'लाल कला सांस्कृतिक ऐवं सामाजिक चेतना मंच की नौंवी वर्षगांठ के उपलक्ष में दिनांक 7 अक्टूबर 2012 को मीठापुर के अल्फ़ा शैक्षिक संसथान में कवी सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें कई गणमान्य हस्तियाँ मौजूद थीं I
मंच पर आसीन थे अध्यक्ष डा० के० के० तिवारी ,मैट्रो समाचार समूह के संपादक श्री राजकुमार अग्रवाल जी ,एच ० एस ० शास्त्री जी I
सांय 3 बजे कार्यक्रम आरंभ हुआ सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के बाद सरस्वती बंदना की गई उसके बाद मंच संचालक (एंकर) सुमित प्रताप सिंह जी नें दीपक 'कुल्लुवी' को आमंत्रित किया कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० के० के० तिवारी जी स्वागत व माल्यार्पण करने के लिए, तदुपरांत कवी सम्मलेन प्रारंभ हुआ जिसमें अनेक कविगणों,लेखको ने शिरकत की और अपनी अपनी रचनाओं से सबको भावबिभोर किया इनमें से कुछ एक रचनाकार यह थे सुमित प्रताप सिंह,लाल बिहारी लाल ,कवियत्री सुश्री महिमाश्री, दीपक 'कुल्लुवी' ,प्रेमी जी,हमारा मैट्रो समाचार समूह के संपादक श्री राजकुमार अग्रवाल I
मैट्रो टच और गुजरात दर्पण पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया और उनकी प्रतियाँ आये हुए सभी मेहमानों को बांटी I
श्री राजकुमार अग्रवाल,डा० के० के० तिवारी,डा०कान्त,एच०एस० शास्त्री ,शुक्ल जी, गुजरात दर्पण के झा जी नें दिल्ली रतन लाल बिहारी लाल जी के 39 वें जन्मदिवस पर उनके कार्यों,निर्भीक पत्रकारिता,की भूरी भूरी प्रशंसा की व उनकी स्थापित की हुई संस्था 'लाल कला सांस्कृतिक ऐवं सामाजिक चेतना मंच की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की I
Photo:Sumit Pratap Singh,Mahima shree,Deepak Kuluvi,Lal Bihari Lal,Sonu Gupta
कार्यक्रम समाप्ति पश्चात् जलपान की उचित व्यवस्था थी I
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.