दिल्ली में गूँजी हिमस्वर लहरी
रिपोर्ट: दीपक शर्मा कुल्लुवी (सिटिज़न जर्नलिस्ट) जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क
Photo:K.R.Verma,Baldev Sankhyan,Singer Ayuv Khan,
Tony Lal Deepak Kulluvi, Sharma,Kamla Kaushik
दिनांक 14-10-2012, सुबह से शाम चार बजे तक शाह आडोटोरियम देहली में ]जिला मंडी जनकल्याण सभा (रजि०) देहली' का 51वां वार्षिक समारोह एवं मिलन समारोह बेहद निराले मनमोहक अंदाज़ में मनाया गया जो आए हुए तमाम मेहमानों पर एक अमित छाप छोड़ गया I सारा आडोटोरियम खचाखच भरा हुआ था यहाँ तक की फर्श भी भर गया था कहीं तिल रखने की जगह नहीं रही थी लेकिन पहली बार अपने लोगों के बीच नीचे बैठकर पत्रकारिता करने का जो आलौकिक आनंद आया वो लजवाव था बिलकुल पहाड़ी धाम का मज़ा दे रहा था I इतना रश इस बात को दर्शाता है की हिमाचली लोगों में अपनी कला संस्कृति से कितना प्रेम है जो इतनी भारी तादात में आए I
हिमाचल के सलमान खान अयूव खान,लोक कलाकार घनश्याम पहाड़िया,सुरेखा गौतम , बलदेव साँख्यायन शिमला से आई अभिलाषा,दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कमला कौशिक,हिंदी अकादमी दिल्ली के कलाकारों ने अपने अपने गीतों,नृत्यों से ने श्रोताओं को नाचने गाने और झूमने पर विवश कर दिया | इसमें नये-पुराने पहाड़ी गीत,नाटी ,सूफियाना कलाम,गढ़वाली , राजस्थानी गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया गया | दिल्ली और हिमाचल से आए कलाकारों नें दिल्ली बैठे ही पहाड़ों की याद ताज़ा करवा दी I
मण्डी से आए बोटियों द्वारा तेय़ार स्वादिष्ट शानदार "मंडयाली" धाम का आयोजन किया गया जिसका पूरा खर्चा विशाल मनकोटिया और मनोहर ठाकुर जी द्वारा किया गया I
प्रधान श्री के० आर० वर्मा, महासचिव श्री ऐस०आर वर्मा, वरिष्ट उपप्रधान एस०के० भंडारी जी ने सभीका स्वागत किया और बिशेष आतिथियों को समृति चिन्ह कुल्लू टोपियाँ,शालें भेंट की
Photo :Sufiyana Kalam: Aaja more angana Darsh dikha ja.....
K.R.Verma,Singer Ayuv Khan,Tony Lal
अयूब खान जी और अन्य कलाकार सहयोगियों ने गीत, संगीत, नृत्य, जागरण की "रौणकाँ" नामक सांस्कृतिक संस्था बनाई है जो अपने नाम के अनुरूप न केवल देहली बल्कि बाहर भी खूब धूम मचा रही है और यहाँ भी मचाई I
Dancers from Himachal Pradesh
Photo:Anchor Kuldeep Singh
Photo:Baldev Sankhyan & Singer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.