Home » YOU ARE HERE » श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का रंगारंग धमाल

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का रंगारंग धमाल


श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का रंगारंग धमाल 
Kirtan 28.10.12 (85).JPGKirtan 28.10.12 (67).JPGKirtan 28.10.12 (140).JPG


दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' (विशेष संबाददाता दिल्ली एंड०एन०सी०आर) हिमवंती मिडिया  


Kirtan 28.10.12 (93).JPGKirtan 28.10.12 (186).JPG

दिनांक 28 अक्टूबर रविबार  रात आठ बजे से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का धमाल श्री श्याम  परिवार संस्था (गुडगाँव) हरियाणा में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया  I एस०  डी०हाई स्कूल खांडसा रोड  (गुडगाँव) हरियाणा  के बिशाल ग्राउंड में भव्य पंडाल में यह भजनों से सुसज्जित कार्यक्रम आयोजित किया गया I बाबा रविपुरी जी महाराज  जी  ने ज्योति प्रचंड की   जिसमें हिन्दोस्तान के अलग अलग प्रान्तों से लोकप्रिय  भजन गायक कलाकार आए थे I राजू खंडेलवाल (मुंबई), सरदार हर्मेंद्र सिंह रोमी(खलीलाबाद) , बलराम बशिष्ट (बादशाहपुर) ललित भरद्वाज (गुडगाँव) I  मंच संचालक थे बी०  डी० सिन्धी I कार्यक्रम दुपहर से लेकर लेकर देर रात तक़ चला I  बहुत बिशाल बहुत ही सुन्दर पंडाल लगाया गया था I जिसमें खाटू श्याम जी की रंग बिरंगे फूलों से सुस्सजित भव्य मूर्ति बनाई गयी थी I साउंड काबिले तारीफ था और ऑर्केस्ट्रा लाजबाव सभी इतनें सुरीले कलाकार थे की हजारों की संख्या में श्रोता पंडाल में तो उपस्थित रहे ही बाहर भी खड़े रहे I  बलराम बशिष्ट जी के 'ताली बाजण दे' और 'खाटू का श्याम' फूल ऐसे बरस रहे थे जैसे होली आ गई हो I भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोग जोश-ओ-खरोश से झूमने नाचने लगे I  अनेक गणमान्य भी वहां मौजूद थीं I रात तक पंडाल श्रोताओं से खचाखच भरा रहा I

श्री श्याम  परिवार संस्था के पदाधिकारी श्री मनीष वर्मा जी के बिशेष निमंत्रण पर हम दिल्ली से  वहां गए थे  जिसमें  मेरे मित्र स्वर्ण सिंह (भजन गायक) उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सरोज सिंह मेरी धर्मपत्नी श्रीमति कुमुद शर्मा (भजन गायिका) शामिल थे I  वर्मा जी  व सेवादारों ने हम सबका दिल से स्वागत किया ,इतने  कामों के बाबजूद हमारा पूरा ख्याल रखा , उचित स्थान  पर बिठाया ,पूजा में आमंत्रित किया व प्रशाद दिया I इसके लिए हम  श्री श्याम  परिवार संस्था और वर्मा जी  के बेहद  शुक्रगुज़ार  है आभारी हैं I

Kirtan 28.10.12 (335).JPGKirtan 28.10.12 (245).JPGKirtan 28.10.12 (239).JPGKirtan 28.10.12 (150).JPG
मुख्याथिति  थे श्री मुकेश शर्मा जी (अध्यक्ष श्री श्याम परिवार महासंघ (हरियाणा), श्री उमेश अग्रवाल जी (अध्यक्ष व्यापर प्रकोष्ठ भा ज पा   (हरियाणा), राव भोपाल सिंह जी (XEN नगर निगम गुडगाँव),श्री मुकेश तंवर जी (समाज सेवी गुडगाँव )  स्वादिष्ट भंडारे की व्यवस्था बहुत ही बढ़िया थी I प्रशाद वितरण भी किया गया  I आमंत्रित गायक कलाकारों का आए हुए सभी मेहमानों का सम्मान श्री श्याम  परिवार संस्था के  सेवादारों नें किया Iपदाधिकारी थे कर्मवीर पांचाल(संस्थापक) मनीष शर्मा(प्रधान),नरेंद्र पांचाल(उपप्रधान  ,घनश्याम शर्मा(कोषाध्यक्ष),राम कटारिया (सह कोषाध्यक्ष) , मनीष वर्मा (सचिव),गोकुल शर्मा,प्रवीण जांगिड,अशोक शर्मा,राकेश शर्मा,विक्रम जांगिड,रविन्द्र कटारिया ,सुरेन्द्र शर्मा  

Kirtan 28.10.12 (32).JPG
निरंतर कलाकारों और श्रोताओं पर इत्र और  फूलों की वर्षा होती रही I श्याम बाबा की अखंड ज्योति जलती रही I भव्य दरवार था और श्याम बाबा का आलोकिक श्रृंगार इतनें बड़े पैमाने पर इतना सफल आयोजन कोई आसान बात नहीं I
श्रृंगार सामान,भजनों की सी.डी. कैसेट, धूप,माला,इत्यादि के स्टाल भी लगे हुए थे I सबनें इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की I





















0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers