Home » YOU ARE HERE » दो अनार दो सौ बीमार रिपोर्ट:दीपक शर्मा कुल्लुवी (ब्यूरो चीफ दिल्ली ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल

दो अनार दो सौ बीमार रिपोर्ट:दीपक शर्मा कुल्लुवी (ब्यूरो चीफ दिल्ली ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल



दो आनर दो सौ बीमार


रिपोर्ट:दीपक शर्मा कुल्लुवी (ब्यूरो चीफ दिल्ली ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल 



जी हाँ एक अनार सौ बीमार वाली कहावत आजकल ई० एस० आई० हॉस्पिटल कालकाजी नई दिल्ली में बदली हुई नज़र आती है और चरितार्थ होती है यहाँ दो अनार दो सौ बीमार की तर-ओ-ताज़ा कहावत I
बात दरअसल यह है की इतना बड़ा क्षेत्र है कालकाजी और हर रोज़ आने वाले रोगियों की संख्या रहती है सैंकड़ों में और एक शिफ्ट में बेचारे डॉक्टर होते है केवल दो अब वह बेचारे क्या करें क्या ऩा करें ? उनके भी हमारे जैसे केवल दो दो हाथ ही हैं  वह तो शुक्र है कि दोनों डॉक्टर अविनाश और धनंजय  बहुत अच्छे है व्यबहार अच्छा है यह थोड़ी राहत कि बात है लेकिन उन तक पहुँचने से पहले कि मेहनत मुशक्क़त एक रोगी के लिए सचमुच असहनीय है पर्ची बनवाने या नंबर लगाने के लिए एक लम्बी सी लाईन जिसमें घंटों बाद ही आपका नंबर आ सकता है I
हैरानी होती है सरकार और ई० एस० आई० हॉस्पिटल प्रशासन पर यह देखकर कि इतने बिशाल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते इस हस्पताल में एकमात्र लाईन I कम से कम यहाँ दो या तीन लाईनों कि व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें से एक औरतों कि हो अब एक बेचारा पर्ची काटने वाला वोह भी कंप्यूटर पर  क्या खाक लाईन आगे खिसकेगी अब ऐसे में लोगों का गुस्सा स्वभाविक है लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है धक्का  मुक्की आम सी बात है I  आप जब भी यहं आएँ दूर  तक लम्बी लाईन  नज़र  आएगी एक रोगी पहले तो अपनी बीमारी से परेशान दूसरा इस लाईन कि परेशानी I एक शिफ्ट में एक लेडी डॉक्टर और तीन चार डॉक्टर कमसे कम होने चाहिए यहाँ आने वाले रोगियों की ज़रुरत पूरी करने के लिए I 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers