Home » YOU ARE HERE » प्रदेश के सरकारी स्कूलों में समान अवकाश

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में समान अवकाश




हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की गत दिनों शिमला में आयोजितबैठक में प्रदेश के 
सभी सरकारी शिक्षा संस्थानों में अवकाश एवंशैक्षणिक सत्रा में समानता लाने का निर्णय लिया गया।मंत्रिमंडल ने प्रदेश के सभी ग्रीष्मकालीन एवं शरदकालीनस्कूलों में कुल
 52 दिनों की संशोधित अवकाश सारिणीअनुमोदित की। यह सारिणी अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगी।कुल्लू  लाहौल स्पीति जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभीग्रीष्मकालीन शिक्षण 
संस्थानों में प्रति वर्ष 20 जुलाई से 10अगस्त तक 22 दिनों का मानसून 
अवकाश दिया जाएगा। इसके अलावा छह दिन का उत्सव अवकाश भीप्रदान
 किया जाएगा जो दिवाली उत्सव से चार  दिन पहले आरंभ होगा। शरदकालीन
 स्कूलों में अवकाश हरवर्ष प्रथम जनवरी से 24 जनवरी तक रहेगा। कुल्लू 
ज़िले में 20 जुलाई से 10 अगस्त तक 22 दिनों कामानसून ब्रेक होगा और
 छह दिवसीय उत्सव अवकाश दशहरा उत्सव से एक दिन पहले आरंभ 
होगा। यहां 24दिवसीय शीतकालीन अवकाश प्रथम जनवरी से 24 जनवरी 
तक मिलेगा। लाहौल-स्पीति ज़िले में 42 दिनों काग्रीष्मकालीन अवकाश 
17 जुलाई से 27 अगस्त तक होगा जबकि 10 दिवसीय दशहरा अवकाश
 दशहरा उत्सवके एक दिन पूर्व आरंभ होगा। शीतकालीन स्कूलों में 
15 दिवसीय मानसून अवकाश 27 जुलाई से 10 अगस्तके बीच होगा 
तथा छह दिवसीय उत्सव अवकाश दिवाली से चार दिन पूर्व दिया 
जाएगा। शरदकालीन स्कूलोंमें यह अवकाश प्रथम जनवरी से
 31 जनवरी तक रहोगा। किन्नौर पांगी तथा भरमौर जनजातीय 
क्षेत्रा भीप्रदेश के अन्य शरदकालीन स्कूलों की अवकाश 
समय सारिणी के अनुसार संचालितहोंगे। मुख्यमंत्री प्रोo प्रेम कुमार
 धूमल ने बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने छठी कक्षा से 
आठवीं कक्षाके शैक्षणिक पाठ्यक्रम में हिमाचल की लोक
 संस्कृति और योग तथा हिमाचल के वीर सैनिकों कीगाथाएं
 शामिल करने को मंजूरी दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers