हिमाचली लेखक दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' को दिल्ली में 'कवि सम्राट' की उपाधि Iऑथर्स गिल्ड ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री जयदेव विद्रोही जी के छोटे सपुत्र लेखक,जर्नलिस्ट दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' को 'कवि सम्राट की उपाधि और उनकी छोटी पुत्रबधू 'कुमुद शर्मा' को 'कविता शिरोमणी' की उपाधि से नवाज़ा गया जो जो न केवल उन दोनों के लिए,समस्त परिवार के लिए बल्कि समूचे हिमाचल के लिए भी एक फक्र की बात है क्योंकि हिमाचली लेखकों की अब हिमाचल से बाहर देश की राजधानी दिल्ली व् अन्य स्थानों में भी एक पहचान बनाने लगी है I
इससे पहले 2009 में भी अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच दिल्ली की तरफ से दीपक 'कुल्लुवी' को 'सरस्वती साहित्य रतन' अवार्ड मिल चुका है अभी कुछ समय पहले ऑथर्स गिल्ड ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री जयदेव 'विद्रोही' जी को अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच दिल्ली की तरफ से कालिदास सम्मान प्राप्त हुआ जो हिमाचल के लिए गौरव की बात है I
पावन पर्व होली के शुभ अवसर रंग अबीर उत्सव-2012 के आयोजन पर लाल कला ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) ,शक्ति विहार बदरपुर,नई दिल्ली 110044की ओर से एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे हिंदोस्तान के कोने कोने से लेखकों,कवियों और कलाकारों ने शिरकत की दिनांक-26/2/2012(रविवार) को दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तकअल्फा शैक्षणिक संस्थान,स्कूल रोड,मीठापुर,(नियर संतोषी, माता मंदिर) के प्रांगण में आकाशवाणी,दिल्ली के कार्यक्रम अधिकारी(निदेशक प्रसार भारती) डा.हरि सिंह पाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्र विजय न्यूज का लोकार्पण भी अतिथियो द्वारा किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- श्री महेश आवाना निगम पार्षद,मीठापुर एवं श्री राजकुमार अग्रवाल (संपादकःहमारा मेट्रो,हिन्दी दैनिक,नई दिल्ली),मंच संचालन .ए.कीर्तिवर्धन(मुज.नगर) इसके संयोजक दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल थे । इस कार्यक्रम में एन.सी.आर.एवं दिल्ली के आलावा अन्य स्थानों से आयीं अनेक हस्तियाँ मौजूद थीं जिनमें से कुछ यह थीं I
1. श्रीमती राणा जैदी(गाजियाबाद). 2.मो. अब्दूल रहमान,(फरीदाबाद)
3. श्री रशीद सैदपुरी,....................4.श्री सुमित प्रताप सिंह,
5. डा.ए.कीर्तिवर्धन. (मुज.नगर)......6.श्री विरेन्द्र कमर,
7. श्री लाल बिहारी लाल,...............8.श्री विजय शंकर दूवे
9. श्री उमर हनीफ,......................10. डा, सत्य प्रकाश पाठक
11.श्री प्रदीप गर्ग पराग,.(फरीदाबाद).12. सुश्री हेम लता
13.श्री राकेश कन्नौजी...................14. श्री महेन्द्र प्रीतम
15.श्री.के.पी.सिंह कुंवर...................16 श्री एच.सी.पाण्डेय(नोयडा)..
17.श्री रामनिवास तिवारी................18. श्री शिव कुमार प्रेमी
19.डा. अशोक कुमार सुमन.............20. श्रीमती नमिता राकेश
21.श्री प्रकाश लखानी.....................22.श्री एल एन गोसाईं..
23.श्री दीपक शर्मा कुल्लूवी..............24.श्रीमती कुमुद शर्मा
25 श्री आकाश पागल....................26.श्री राम निवास इण्डिया आदि ।
गँगा व अन्य स्कूल के बच्चो ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए I कार्यक्रम में जलपान की सुचारू व्यवस्ता थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.