Home » YOU ARE HERE » गोविन्दपुरी में बाबा बालक नाथ भजनों की धूम दीपक 'कुल्लुवी' (देहली ब्यूरो चीफ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल I

गोविन्दपुरी में बाबा बालक नाथ भजनों की धूम दीपक 'कुल्लुवी' (देहली ब्यूरो चीफ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल I



मेरी गुस्ताखियों को तू नज़र अंदाज़ कर देना
तेरा बच्चा हूँ मैं बाबा मुझे चरणों में रख लेना
मुझे दौलत से क्या लेना मुझे शौहरत से क्या लेना
सौगात अपनी मुहब्बत की  मेरी झोली में भर देना

गोविन्दपुरी में बाबा बालक नाथ भजनों की धूम

दीपक 'कुल्लुवी' (देहली ब्यूरो चीफ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल I

बुधबार दिनांक 14 -11 -2012  बजे शाम चार बजे  से लेकर देर रात तक सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के शानदार भजनों का गोविन्दपुरी निवासी श्री चमन लाल परदेसी जी के सौजन्य से आयोजन किया गया और यह हर साल ही होता है  I श्रवण एंड पार्टी प्रमुख श्री स्वर्ण सिंह जी सुन्दर बाबा के भजन सुनाए और लोगों को झूमनें, नाचने  पर मजबूर कर दिया I


कालकाजी बाबा बालकनाथ मंदिर की भजन मण्डली के भजन गायकों ने खूब समां बांधा जिनमें प्रमुख थे मिती जी ,बिट्टू जी,जोगिन्दर टीटा जी ,हरवंस लाल जी,व् उनके अन्य कलाकार  I
'दीप कुमुद सुर संगम संगीत क्लब ' के कलाकारों "कुमुद शर्मा" ने ओ लाल मेरी पत् रखियो सदा झूले लालण 'सुनकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया   ,"दीपक शर्मा कुल्लुवी " द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गए  I लेखक और गायक' दीपक कुल्लुवी ' नें अपने लिखे बाबा बालक नाथ जी का  भजन मैनूं दे वरदान ओ जोगिया दिन रात तेरे गुण गावां सुनाया  I  
पूरा पंडाल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था I कार्यक्रम समाप्ति उपरांत स्वादिष्ट लंगर की उचित व्यवस्था थी I सभी सेवादारों नें इस प्रोग्राम को सफल बनानें में महत्वपूर्ण सहयोग दिया I .
अंत में प्रशाद वितरित किया गया I
कालकाजी बाबा बालकनाथ मंदिर के कई सेवादार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे I परदेसी जी का पूरा परिवार मेहमानों की सेवा में लगा रहा I वालिया साउंड नें चार चाँद लगा दिएI

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स की अभिव्‍याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।

Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

Popular Posts

Followers